नेत्र तर्पण:- इस प्रक्रिया में पूरे नेत्र (आॅख) को चारो ओर से घेरा बनाकर उसमें औषधि सिद्धघृत, क्वाथ, स्वरस आदि डालकर डुबो दिया जाता है तथा उसी में नेत्र खोलने एवं बन्द करने की क्रिया करायी जाती है। योग्य:- नेत्राभिष्यन्द, दृष्टि रोग, नेत्रशूल, नेत्रदाह इत्यादी नेत्र रोगो में नेत्र तर्पण कराया जाता है। समय - 30 मिनट प्रतिदिन - एकदिन छोड़कर, दो दिन, 2 दिन छोड़कर 21 दिन की प्रक्रिया होती है।